कटनी जिला उपार्जन समिति की विगत दिनों आयोजित बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार उपार्जन संस्था, समिति के माध्यम से नॉन एफ.ए.क्यू गेहूॅ के अपग्रेडेशन हेतु लेबर व्यय 20 रुपये प्रति क्विंटल किसानों से भुगतान किया जाना निर्धारित किया गया है। अपर कलेक्टर साधना परस्ते द्वारा जारी आदेश में उपार्जन केन्द्र प्रभारियों को सहज गोचर स्थान पर फ्लेक्स बैनर लगाकर उक्त दर का प्रदर्शन करने के साथ ही उपार्जन केंद्र पर छन्ना, पंखा, क्ंिलजिंग एवं ग्रेडिंग मशीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। लेकिन यदि  किसान द्वारा स्वयं नॉन एफ.ए.क्यू गेंहूॅ अपग्रेड किया जाता है तो इसके लिए किसान से कोई राशि नहीं ली जायेगी।